जम्मू, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों और सेना की मदद से शनिवार को राजौरी जिले में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से गिराए गए हथियारों के जखीरे के साथ लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक दिबग सिंह, खुफिया एजेंसियों और सेना के आईजी जम्मू मुकेश सिंह और अन्य अधिकारियों ने राजौरी में आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राजौरी पुलिस ने सेना की राष्ट्रीय राइफल के जवानों के साथ मिलकर शनिवार की सुबह गुर्दन के सामान्य इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया था इस दौरान पुलिस ने एक-एक बैग ले जा रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका था।
श्री सिंह ने कहा कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सेना पर ग्रेनेड फेंका लेकिन वह फटा नहीं और पुलिस और सेना के जवानों नें उन्हें दबोच लिया। आतंकवादियों के पास से पाकिस्तान के ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा भी मिला।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और वे सभी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पुंछ पुलिस के साथ सेना ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार गोलाबारुद बरामद किया था।