Breaking News

कोरोना से निपटने के लिये बिहार ने पीएम मोदी से की इन जरूरी चीजों की मांग

पटना,  बिहार में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जारी अथक प्रयास के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस जंग को जीतने के लिए केंद्र सरकार से किट, दवा और उपकरणों की आज मांग की।

श्री कुमार ने कोरोना वायरस पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए उनकी सरकार अपने स्तर से हरसंभव प्रयास कर रही है।

फीफा अध्यक्ष का बड़ा बयान, फुटबॉल जल्द करेगा वापसी, मनायेंगे जश्न

उन्होंने कहा, “हमारा आग्रह दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता को लेकर है। प्रयोगशाला जांच को प्रभावी बनाने के लिए केंद्र सरकार से अधिकृत जांच किट और अन्य सामग्री जैसे बीपी, आरएनए एक्सट्रैक्शन किट को समाहित करते हुए एक सेट के रूप में उपलब्ध करा दिया जाए, जिसका काफी अच्छा परिणाम होगा। इसके साथ ही कोविड-19 की रोकथाम और उपचार के लिए आवश्यक पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट तथा एन-95 मास्क का इंतजाम होना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि वेंटिलेटर के बारे में भी उन्होंने बात की है। बिहार सरकार ने पांच लाख पीपीई किट की मांग की है लेकिन अभी तक चार हजार किट ही मिल पाया है। इसके साथ ही 10 लाख एन-95 मास्क की मांग की गई है, जिनमें से अभी तक 50 हजार ही मिल पाया है।

मोदी सरकार पर कांग्रेस के हमले का अमित शाह ने दिया जवाब

उन्होंने कहा कि 10 लाख सी प्लाई मास्क की मांग की गई है, जिसमें से अभी तक एक लाख मिल पाया है। इसी तरह 10 हजार आरएनए एक्सट्रैक्शन किट में से अभी तक 250 ही मिल पाया है। उन्होंने कहा, “हमलोग कम से कम 100 वेंटिलेटर चाहते हैं, अभी तक ये उपलब्ध नहीं हो पाया है। इन सब चीजों की उपलब्धता से संक्रमित लोगों के इलाज में सहुलियत होगी।”

श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री से भी अक्सर चर्चा होती रही है, इसके साथ ही बिहार के प्रमुख चिकित्सक, विशेषज्ञ के साथ भी बैठक की गई है और जानने का प्रयास किया गया है कि इसको लेकर और क्या-क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी आगे कैसे काम करना है इन सब चीजों के बारे में भी चर्चा की गई है। इस संबंध में सबकी राय मांगी गई है। उन्होंने कहा कि हमलोगों को मेडिकल सॉफ्टवेयर की सहायता भी चाहिए।

कोरोना के शिकार पद्मश्री ज्ञानी निर्मल सिंह का भारी विरोध के बाद हुआ अंतिम संस्कार