Breaking News

बिहार : अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की मौत

पटना, बिहार में सारण, जमुई, कैमूूर, पूर्वी चंपारण और भागलपुर जिले में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की मौत हो गयी।

छपरा से यहां प्राप्त समाचार के अनुसार, सारण जिले में तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी। जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गोंड टोला गांव निवासी मोखतार साह की पत्नी सीता देवी (30) की मंगलवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी। वहीं, गड़खा थाना क्षेत्र में अलोनी गांव के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल मौत हो गयी। एक अन्य घटना में जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव

निवासी कृष्णा राय की डेढ़ वर्षीय पुत्री मीनाक्षी कुमारी की ट्रक ने कुचल कर मौत हो गयी।
जमुई से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी है। बरहट थाना क्षेत्र की दोबटिया गांव निवासी सुभाष मांझी की पुत्री मधु कुमारी (18) अपनी बहन के घर आयी हुयी थी। मंगलवार की शाम तालाब में स्नान करने के दौरान उसकी डूबकर मौत हो गयी। उधर, खैरा थाना क्षेत्र नबडीहा गांव निवासी त्रिपुरारी साहू की पत्नी सुषमा देवी (42) मंगलवार की शाम को टहलने के लिए जा रही थी तभी खेत में गिरे बिजली की तार के संपर्क में आ जाने से उसकी करंट लगने से मौत हो गयी।

भभुआ से मिले समाचार के अनुसार, कैमूर जिले में भभुआ वार्ड संख्या 23 निवासी नगर परिषद का बिजली मिस्त्री दिनेश खरवार बिजली के खंभे पर चढ़ कर काम कर रहा था तभी करंट लगने से वह घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
मोतिहारी से मिली सूचना के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में बहुरूपिया रेलवे गुमटी के पश्चिमी गेट नंबर 176 बी के निकट ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
भागलपुर प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग- 31 पर बस पड़ाव के निकट मंगलवार को ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंचलाल सहनी (22 वर्ष) के रुप में हुई है जो परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव का रहने वाला था।