मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के हालिया क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की झुलस
कर मृत्यु हो गयी है जबकि दस अन्य गम्भीर रूप से झुलस गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम को मतवार गांव निवासी राजमनी (50) तथा सोनू(28) ककरहवा सिवान में जानवारर चराने गये थे।
इस बीच अचानक गरज के साथ बिजली गिरने से दोनों की झुलस कर घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
इसी क्षेत्र के नदना गांव निवासी राजेश (35) कल रात अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा हुआ था।
अचानक बिजली उसके ऊपर गिर गयी जिससे उसकी झुलसकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
Back to top button