विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा ने, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
September 30, 2019
नयी दिल्ली, विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने देश के 32 विधानसभा क्षेत्रों में होेने वाले उपचुनावों के लिए आज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी ।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की सूची जारी की । उत्तर प्रदेश के गनगोह से कीरत सिंह , रामपुर से भारत भूषण गुप्ता , इगलास (सु) राजकुमार सहयोगी ,लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी , गोविन्द नगर से सुरेन्द्र मैथानी , मानिकपुर से आनंद शुक्ला , जैदपुर (सु) से अंबरीश रावत , जलालपुर से राजेश सिंह , बलहा (सु) से श्रीमती सरोज सोनकर और घोसी से विजय राजभर को उम्मीदवार बनाया गया है ।
राजस्थान के मंडावा सीट से श्रीमती सुशीला सीगड़ा , पंजाब के फगवाड़ा (सु) सेे राजेश बग्गा और मुकेरियां से जंगी लाल महाजन , ओडिशा के बिजेपुर से सनत गडतिया और मध्य प्रदेश के झबुआ (सु) सीट से भानु भूरिया को प्रत्याशी बनाया गया है । हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से विशाल नेहरिया और और पछाद (सु) से श्रीमती रीना कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा गया है ।
असम के रटाबाड़ी (सु) सीट पर बिजय मालाकार , जनिया से तौफिकुर रहमान , रंगापाड़ा से राजेन बोरठाकुर , और सोनारी से श्रीमती , नबनीता हांडिक को उम्मीदवार बनाया गया है । बिहार के किशनगंज से श्रीमती स्वीटी सिंह , छत्तीसगढ के चित्रकुट (सु) से लाचुराम कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है ।
केरल के माजेश्वर से आर टी कुन्टर , एर्नाकुलम से सी जी राजा गोपाल , अरूर से अधिवक्ता के पी प्रकाश बाबू , कोन्नी से के सुरेन्द्रन और वट्टीयूरकाबू से एस सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है । मेघालय के शैल्ला (सु) से जोसुआ वर्जरी , सिक्किम के मारतम रुमटेक (बीएल) से एस टी बेंगचुंगगप्पा और गैंगटोक (बीएल) वाई टी लेपचा को प्रत्याशी बनाया गया है । तेलंगना के हुजुरनगर से डा कोटा रामाराव को उम्मीदवार बनाया गया है ।