नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 7 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. इस सूची में मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 7 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बीजेपी की सूची के अनुसार दिल्ली के चार मौजूदा सांसदों को टिकट दिया गया है.
इनमें डॉ. हर्षवर्धन , रमेश बिधूड़ी, मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा को शामिल हैं. इसके अलावा मध्यप्रेदश के इंदौर से शंकर ललवानी को मैदान में उतारा गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी अमृतसर से और हरिनारायण राजभर को घोसी से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली,डॉ. हर्षवर्धन को चांदनी चौक, प्रवेश वर्मा को पश्चिमी दिल्ली और रमेश बिधूड़ी को दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले मध्यप्रदेश के 4 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बीजेपी की इस लिस्ट में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के खिलाफ टिकट दिया गया था. इसके अलावा सागर से राजबहादुर सिंह, गुना से डॉ. केपी यादव और विदिशा के रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है. बता दें कि विदिशा से मौजूदा सांसद सुषमा स्वराज ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.