भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए, उम्मीदवारों के नामों का किया एलान

नयी दिल्ली , भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए, उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी  ने गुजरात से राज्यसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है ।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से  जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिनेश भाई जेमल भाई प्रजापति और राम भाई मोकरिया को इन चुनावों में प्रत्याशी बनाया है ।

गुजरात में राज्यसभा की दो सीटें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और भाजपा के अभय भारद्वाज के निधन के बाद रिक्त हुईं। श्री पटेल का पिछले साल 25 नवंबर को निधन हो गया था, जबकि श्री भारद्वाज का निधन एक दिसंबर को हुआ था। श्री पटेल और श्री भारद्वाज का राज्यसभा का कार्यकाल अगस्त 2023 और जून 2026 में खत्म होने वाला था

Related Articles

Back to top button