भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ से किया ये आहवान

जौनपुर, भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने आज कार्यकर्ताओ को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जुट जाने का आहवान किया ।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुवार को रामदयाल गंज मंडल कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने चुनाव में कामयाबी पाने का गुर बताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हर सीट पर सहमति बनाकर अपने में से किसी एक को चुनाव में उतारें, तभी हर जगह बेहतर कामयाबी मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि पहले की सरकारों में दिन-रात के हफ्तों के हिसाब से बिजली आती थी। जब से प्रदेश में योगी की सरकार बनी है तब से अब बराबर बिजली आती है। हर गांव तथा हर घर में बिजली, हर घर में गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को आवास और सभी को शौचालय आदि जन कल्याणकारी योजना का लाभ सरकार दे रही है।

Related Articles

Back to top button