उन्नाव , उत्तर प्रदेश में उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर हुये उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने मंगलवार को अपनी निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस की आरती बाजपेई को 31398 मतों से हराकर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा उम्मीदवार को 71 हजार 381 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 39 हजार 983 मतों से संतोष करना पड़ा। समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार सुरेश कुमार पाल को 35 हजार 322 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महेश प्रसाद को 19 हजार 62 वोट हासिल हुये।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कुलदीप सिंह सेंगर ने बांगरमऊ सीट पर कब्जा किया था जबकि सपा दूसरे स्थान पर रही थी। बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहे कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा ने निष्कासित कर दिया था और उनकी विधानसभा की सदस्यता भी निरस्त कर दी गयी थी जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ।
भाजपा प्रत्याशी ने शुरूआती चरण से ही बढ़त बना रखी थी जो 31वें चरण के अंत तक बरकरार रही। भाजपा प्रत्याशी को 40.98 फीसदी वोट हासिल हुये जबकि कांग्रेस को 22.96 प्रतिशत वोट मिले।