नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने आंतकवादी को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। पूर्व आतंकी कमांडर रहा सैफुल्ला फारूक भाजपा के टिकट पर श्रीनगर से निकाय चुनाव के लिए खड़ा हुआ है।
उसकी नामांकन भरते हुए एक फोटो में सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें उसके समक्ष भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर भी हैं। बता दें कि फारूक वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री पुनर्वास योजना के तहत नेपाल के रास्ते वापस लौटा था और सरेंडर किया था। घाटी के सरेंडर आतंकियों की जम्मू कश्मीर ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन का वह अध्यक्ष भी रह चुका है।
वहीं, सैफुल्ला का कहना है कि, वह अमन के लिए कश्मीर में काम कर रहा है। मेरा भाई भी आतंकियों द्वारा मारा गया था। अगर आज भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं तो उसपर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव लड़ने का फैसला लेकर कोई गलत काम नहीं किया है।