लखनऊ , गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज कहा कि चुनाव प्रचार में अगर उन्हें आगे किया जाता तो परिणाम कुछ अलग हो सकते थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके दफ्तर में मुलाकात करने के बाद श्री राजभर ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने सुहुलदेव भारतीय समाज पार्टी को नहीं पूछाए अगर पूछते तो हम लोग भी चुनाव जितवाने की पूरी कोशिश करते। चुनाव में उनका कार्यक्रम भाजपा ने कराया होता तो शायद परिणाम अनुकूल होते।
उन्होंने कहा कि योगी ने स्वीकार किया है कि उनसे चूक हुयी है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को आम चुनावों से नहीं जोड़ना चाहिए। जब देश में आम चुनाव होंगे तब जनता का मूड और ही होगा और एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की केन्द्र में सरकार बनेगी।