नई दिल्ली, बीजेपी सरकार इस राज्य के मुख्यमंत्री को जल्द ही बदल सकती है । लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जगह जल्द नया नेता चुना जा सकता है। पर्रिकर ने भाजपा नेतृत्व से कहा है कि वह राज्य में मौजूदा परिस्थिति में चाहे तो गोवा में नया मुख्यमंत्री बना सकती है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जल्द गोवा जाकर हालात का जायजा लेंगे।
अग्नाशय संबंधित बीमारी से जूझ रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले 7 महीनों से बीमारी से परेशान पर्रिकर ने अस्थायी रूप से सीएम के पद को छोड़ने की इच्छा जताई है। पर्रिकर अभी 6 सितंबर को ही इलाज करा अमेरिका से वापस लौटे हैं।
उन्हें बुधवार को कैंडोलिम के एक अस्पताल में ऐडमिट कराया गया था। बीमारी के इलाज के लिए अबतक पर्रिकर को तीन बार अमेरिका जाना पड़ा है। सूत्रों का कहा है कि एक बार पर्रिकर इलाज के लिए न्यू यॉर्क जा सके हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार पर्रिकर के संपर्क में हैं।
भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान….
विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन करा रही, सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने कल मनोहर पर्रिकर से बात की है। इसके बाद बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व पर्रिकर के एक अस्थायी विकल्प की खोज में जुट गया है। पार्टी विजय पुराणिक को पर्यवेक्षक बनाकर भेज रही है। ऑर्गनाइजिंग सेक्रटरी बीएल संतोष भी गोवा जा रहा हैं।
सूत्रों का कहना है कि ऐसी संभावना है कि इनके अलावा भी कोई वरिष्ठ नेता गोवा पहुंचे। गोवा में बीजेपी सरकार की सहयोगी पार्टी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के रामकृष्ण सुदीन धवलीकर को अस्थायी तौर पर सीएम का चार्ज दिया जा सकता है। पर्रिकर कैबिनेट में अभी सबसे वरिष्ठ मंत्री धवलीकर ही हैं।