नई दिल्ली, दलितों के मुद्दे पर अब बीजेपी न सिर्फ अपने नेताओं और सांसदों से घिरती जा रही है, बल्कि अब विरोधी भी लगातार हमला बोल रहे हैं. भारत बंद में हुई हिंसा के मद्देनजर दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला है.
मायावती ने कहा कि भारत बंद प्रदर्शन बड़े स्तर पर सफल रहा. इसने भाजपा को डरा दिया है और भाजपा शासित राज्यों में अधिकारियों ने दलितों के प्रति अत्याचार शुरू कर दिया है. कई दलित और उनके परिवारों के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मुझे भरोसा है कि देश के स्वाभिमानी दलित समाज के लोग स्वार्थी और बिकाऊ मानसिकता वाले सांसदों को माफ करने वाले नहीं हैं. इससे पहले भी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा सरकार पर दलित समाज के दिलेर युवाओं को टारगेट करके उन्हें प्रताड़ित करने व उनकी हत्या करने का आरोप लगाया था.