भाजपा नेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थिति भर्री गांव में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार संजय तिवारी ने भर्री गांव स्थित अपने मकान में फांसी लगा ली, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी है। वह भाजपा जिला इकाई सतना के पूर्व महामंत्री थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों को खुलासा नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि वह कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिये पिछले पांच माह से खुद को सबसे अलग किए हुए थे और एक कमरे में अकेले रह रहे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button