यूपी में भाजपा नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की

लखनऊ, यूपी में भाजपा नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव में भाजपा नेता व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार अर्जुन यादव (46) पर बृहस्पतिवार रात गांव के मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उस वक्त हमला किया गया जब वह पवई कस्बे में स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। हमले में घायल यादव को परिजन और ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा ‘ परिजनों से जानकारी ली जा रही है….हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। वारदात में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ‘

यादव की हत्या से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना के बाद गांव में कई थानों के पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच की। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button