भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने की ये कार्रवाई

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र के नगला बीच में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि नारखी थाना क्षेत्र के नगला बीच निवासी दयाशंकर उर्फ डी के गुप्ता (42) भाजपा के मंण्ड़ल उपाध्यक्ष थे। वह शुक्रवार की रात अपनी परचून की दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। परिजन घायल को गंभीर अवस्था मे आगरा ले गये। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी वीरेस तोमर सहित तीनों नामजदों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें लगा दी। घटना के पीछे क्या कारण है, इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button