लखनऊ , विधान परिषद स्नातक क्षेत्र तथा शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र की सभी ग्यारह सीटों को लेकर बीजेपी प्रदेश
अध्यक्ष ने बड़ा दावा किया है।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि विधान परिषद स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों तथा
शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र की सभी छह सीटों पर उनकी पार्टी जीत हासिल करेगी।
स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी दफ्तर पर चुनाव तैयारियों को लेकर हुई बैठक में में सभी 11 निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजको और
प्रभारियों से मतदान केन्द्र तक प्रवास सुनिश्चित करने तथा छोटे-छोटे समूहों के साथ बातचीत करने के निर्देश दिये।
उन्होने प्रवास कार्यक्रम की कार्ययोजना को प्रभावी रूप से अमल में लाने पर जोर दिया।