लखनऊ, रेप के मामले में उन्नाव के सीबीआई विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है. कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई की पांच मेम्बर्स की टीम ने माखी थाने में तैनात 6 पुलिस कर्मियों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम पोस्टमार्टम करने वाले उन्नाव जिला अस्पताल के डाॅक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है. सूत्रों की माने तो सीबीआई की टीम उन्नाव की एसपी पुष्पांजली और पूर्व पुलिस अधिकारी से भी पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा जेल में बंद विधायक के भाई अतुल सिंह से भी पूछताछ होगी.
उन्नाव गैंगरेप और पीड़िता के पिता की मौत मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई की टीम ने उसके लखनऊ स्थित इंदिरानगर आवास से सुबह करीब 4.30 बजे हिरासत में ले लिया. सीबीआई ने गुरुवार देर रात सेंगर पर तीन और एफआईआर दर्ज की हैं. फिलहाल सीबीआई की सात सदस्यों की टीम पूछताछ कर रही है. सीबीआई विधायक को आज कोर्ट में पेश कर उन्हें रिमांड पर ले सकती है.