पीएम मोदी के इस बड़े फैसले पर बीजेपी सांसद ने दिया ये बयान
March 2, 2020
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौंकाने वाला ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा इस रविवार सोशल मीडिया से हटने की सोच रहा हूं.
उन्होंने कहा कि इसके बारे में आपको बताऊंगा. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”इस रविवार, अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टग्राम और यू-ट्यूब से हटने की सोच रहा हूं. आपको इसके बारे में बताऊंगा.
इस पर कानपुर के सांसद ने पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया है. बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि अभी सोशल मीडिया से दूरी बनाना जरूरी है.
उन्होंने कहा, ”आपका सोचना सही है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, जिस तरह से सोशल मीडिया पर अपशब्दों और ग़लत अफवाहों की भरमार हैं, उसकी वजह से भी माहौल बिगाड़ रहा हैं, उसको देखते हुए सोशल मीडिया से हमें कुछ दूरिया बनाने की जरूरत हैं , मैं आपका समर्थन करता हूं.”