भाजपा नेता सुधांशु मित्तल लिखित पुस्तक RSS बिल्डिंग इंडिया थ्रू सेवा’ का लोकार्पण

नई दिल्ली,  भाजपा नेता सुधांशु मित्तल लिखित पुस्तक ‘आरएसएस : बिल्डिंग इंडिया थ्रू सेवा’ का लोकार्पण दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में संपन्न हुआ। दत्तात्रेय होसबले (संयुक्त सचिव, आरएसएस), स्मृति जुबिन ईरानी (केंद्रीय मंत्री) और रजत शर्मा (अध्यक्ष, इंडिया टीवी) ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक को हर-आनंद प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। इस पुस्तक को लिखने के पीछे की अपनी दृष्टि के बारे में सुधांशु मित्तल ने कहा, ‘मैंने यह पुस्तक विश्व के सबसे बड़े गैर-सरकारी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को मान्यता देने के लिए लिखी है, जो भारत और उससे आगे के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह पुस्तक सिर्फ किसी खास परिप्रेक्ष्य के बारे में नहीं है, बल्कि तथ्यों और आरएसएस के राष्ट्र निर्माण में योगदान के बारे में है।’
वहीं, स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, क्योंकि आज हमने जो पुस्तक जारी की है, वह वास्तविक सच्चाई के बारे में बताती है। भारत में 30 लाख से अधिक महिलाएं आरएसएस की महिला संगठन के माध्यम से सेवा कर रही हैं, जो हमारे देश को सशक्त बनाती है। इस पुस्तक के माध्यम से सुधांशु मित्तल ने आरएसएस में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए बलिदानों पर प्रकाश डाला है, जो देश भर में भारतीय समाज के कल्याण के लिए छिपकर काम कर रहे हैं।’
रिपोर्टर-आभा यादव…

Related Articles

Back to top button