मुम्बई, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के बहिर्गमन के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने शनिवार को बहुमत हासिल कर लिया।
विधानसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने नये प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति का मुद्दा उठाते हुए हंगामा शुरू किया और नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया। इस बीच, कांग्रेस के अशोक चह्वाण ने विश्वास मत पेश किया जिस पर हुए मतदान में शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार के पक्ष में 169 मत पड़े। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चार विधायकों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
विपक्ष के बहिर्गमन के कारण विश्वास मत के विरोध में कोई मत नहीं पड़ा।
पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा कि पिछले प्रोटेम स्पीकर को हटाकर नया प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किये जाने की शिकायत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की जायेगी।
गौरतलब है कि शिव सेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के कुल 154 विधायक हैं। तीनों दलों के गठबंधन किये जाने के बाद गुरुवार को शिव सेना के श्री ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।