बीजेपी की वेबसाइट पर हैकर्स ने लिखा, ‘घटिया राजनीति ने आरोपी को बचाने की कोशिश की है, जिसने लड़की का गैंगरेप कर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी। सांप्रदायिक हिंसा की वजह से भारतीय मानवता में विश्वास खो चुके हैं। इंसान से भी ज्यादा यहां धर्म और जाति को तवज्जों दी जा रही है। भारत को आगे ले जाने के लिए हमें एक साथ खड़ा होना होगा।’ हैकर्स ने आरोपियों के लिए मौत की सजा की भी मांग की है।
जम्मू कश्मीर की बीजेपी यूनिट को वेबसाइट गुरुवार को हैक हुई, जिसके होम पेज पर लिखा था कि यह काम टीम केरला साइबर वॉरियर्स ने किया है। वेबसाइट को हैकर्स ने आरोपी की रिहाई के लिए रैली निकालने वाले हिंदू एकता मंच और जम्मू कश्मीर में बीजेपी को गैंगरेप कांड पर सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है।
कठुआ और उन्नाव रेप केस के विरोध में देशभर से कई लोग सड़कों पर उतरे हैं, जो दोनों पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के कठुआ में बकरवाल समुदाय की बच्ची के साथ एक मंदिर में गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद अभी भी देशभर में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कई लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।