भाजपा ने कंगना के बारे कोर्ट फैसले का किया स्वागत

मुंबई , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगला और कार्यालय को लेकर दिये गये फैसले का स्वागत किया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया तथा राम कदम ने बीएमसी, नगर निगम के आयुक्त आई. एस. चहल, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महा विकास अघाडी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अदालत का फैसला इन लोगों के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने महापौर से इस्तीफे की मांग की।

इस बीच मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि वह इस बारे में बीएमसी के लीगल विभाग से बात करने के बाद कोई टिप्पणी करेंगी, लेकिन उन्होंने बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button