बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री ने खोला जुमलों का राज….

नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यह मान रहे हैं कि उनकी मोदी सरकार ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किये, मगर अब इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद बयान दिया है।
बंद हो चुकी पॉलिसी का पैसा वापस पाने का आखिरी मौका…
रेल कर्मचारियों के लिए हुआ बोनस का एेलान……
एक टेलिविजन चैनल शो के दौरान गडकरी ने कहा, ‘अब हम सत्ता में हैं। जनता हमें अब उन वादों की याद दिलाती है, जो हमने किए थे। हालांकि इन दिनों हम उन पर सिर्फ हंसते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।’ गडकरी का यह बयान विपक्ष के लिए मोदी सरकार को घेरने का एक नया हथियार बन सकता है। गडकरी का यह इंटरव्यू कुछ दिनों पहले एक मराठी चैनल पर दिखाया गया था।
राजा भैया पहुंचे चुनाव आयोग,पार्टी के लिए किया आवेदन…..
सरकार ने दिया दीपावली का बड़ा तोहफा, सस्ता हुआ AC बस में सफर करना….
नितिन गडकरी की इस टिप्पणी को तुरंत ही विपक्षी दल कांग्रेस ने ट्वीट किया और कहा, ‘गडकरी ने यह साबित कर दिया कि बीजेपी सरकार जुमलों और झूठे वादों पर बनी है।’ यही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘आप सही हैं। यहां तक कि लोग भी अब यह सोचने लगे हैं कि सरकार ने उनकी उम्मीदों और भरोसे का इस्तेमाल पार्टी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया।
सही फ़रमाया, जनता भी यही सोचती है कि सरकार ने लोगों के सपनों और उनके भरोसे को अपने लोभ का शिकार बनाया है| pic.twitter.com/zhlKTrKHgU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2018