भाजपा के प्रदेश सचिव और उनके भाई की गोली मारकर हत्या,लगा कर्फ्यू
November 2, 2018
नई दिल्ली, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में BJP नेता अनिल परिहार और उनके भाई की संदिग्ध आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भाजपा की राज्य इकाई के सचिव अनिल परिहार और उनका भाई अजीत किश्तवाड़ में अपनी दुकान से लौट रहे थे इसी दौरान उन पर करीब से गोलीबारी की गई। हत्या के बाद किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई है।
इस घटना के बाद लोगों में आक्रोष है। पूरे इलाके में तनाव को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना तैनात कर दी गई है। साथ ही जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इन इलाकों में इंटरनेट सिर्फ 2 जी स्पीड ऑर्डर पर चलेगा।भजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई लोगों ने इस वारदात की कड़ी निंदा की है। नेशनल कांफ्रेस के उमर अब्दुल्ला ने भी इसे दुखद करार देते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। माना जा रहा है कि किश्तवाड़ व आसपास के इलाकों में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की वजह से ही उनकी हत्या की गई है। भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने दोनों नेताओं की आतंकियों की ओर से गोली मारे जाने की पुष्टि की।
अनिल रात लगभग नौ बजे अपने भाई अजीत परिहार (स्टेट फूड कॉरपोरेशन में कर्मचारी) के साथ घर लौट रहे थे। अपनी स्टेशनरी की दुकान से जैसे ही वे तापल गली में पहुंचे तो पहले से घात लगाए आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद वे भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आए तो खून से लथपथ दोनों भाइयों को जमीन पर पड़े देखा। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच वहां पहुंचे एसएसपी राजिंदर गुप्ता के साथ लोगों ने दुर्व्यवहार किया। उनके साथ हाथापाई पर उतारू हो गए। देखते ही देखते गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। किश्तवाड़ जिले के एसएसपी राजिंदर गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया है। घटना के कारणों की तलाश की जा रही है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।