नई दिल्ली, दशहरा के अवसर पर विजयादशमी मेला के दौरान ब्लेड मैन बने मनचलों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने करीब दो दर्जन लड़कियों व महिलाओं को ब्लेड मारकर घायल कर दिया. घटना बीती रात बिहार के जहानाबाद में हुई.
मनचलों ने शहर के ठाकुरबारी इलाके में दशहरा मेले के दौरान 20 से अधिक महिलाओं को ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया. घायल महिलाओं को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 17 महिलाओं का अब तक हॉस्पिटल में इलाज कराया गया है. लोगों के मुताबिक ठाकुरबाड़ी में प्रशासन के रहने के बावजूद यह घटना हुई है. घटना से नाराज लोगों का कहना है कि ठाकुरबारी में प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नहीं था जिसके कारण शरारती तत्वों ने एक साजिश के तहत उक्त घटना को अंजाम दिया है.
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने नौ लड़कियों व महिलाओं के घायल होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन नाराज लोगों ने सवाल किया कि मेला स्थल ठाकुरबाड़ी में पुलिस-प्रशासन के रहने के बावजूद यह घटना कैसे हो गई? लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.ब्लेड मैन के कहर के बाद से जहां महिलाएं और बच्चे सहमे हुए हैं वहीं प्रशासन की नाकामी को लेकर भी उनमें खासा आक्रोश है.