मोगादिशु, सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में बुधवार सुबह कार में हुए जोरदार विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गये और 12 अन्य घायल हो गये। पुलिस और चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बाेंदहेरे जिले में हुई और इस समय वहां एक पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी तभी इस कार में जोरदार विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि यह विस्फोट एक यातायात व्यस्त क्षेत्र में हुआ और अभी तक चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है तथा घटना के बारे में विवरण जुटाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में सोमालियाई सेना का एक अधिकारी और उसके अंगरक्षक शामिल हैं और घायलों में एक सांसद भी हैं।
मोगादिशु निशुल्क एंबुलेंस सेवा के निदेशक अब्दुल कादिर अब्दीरहमान अदान ने बताया कि अभी तक घटनास्थल से 12 घायलों को अस्पतालों में लाया जा चुका है। इस विस्फोट की जिम्मेदारी अल शबाब संगठन ने ली है जो अलकायदा से जुड़ा है।