जवानों के बीच हुई खूनी संघर्ष,हुई कई जवानों की मौत…..

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कडेनार स्थित आईटीबीपी कैम्प में एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें छह जवानों की मौत हो गई. फायरिंग करने वाले जवान की भी मौत हो गई.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि जांच के बाद ही इसके पीछे की वजह पता लग पाएगी. मौके के लिए नारायणपुर एसपी रवाना हो गए हैं. ये जवान आइटीबीपी की 45 बटालियन के हैं. इसमें तीन जवान जख्मी भी हो गए हैं.

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जवानों के शव और घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button