इस तारीख से शुरु होंगी बोर्ड की परिक्षायें

नैनीताल, उत्तराखंड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षायें आगामी चार मई से शुरू होंगी और जून अंत या जुलाई केे पहले पखवाड़े में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शनिवार को इसकी घोषणा की। उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा कराना चुनौतीपूर्ण है। शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। सरकार की ओर से ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य कराने का हरसंभव प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षायें दो सत्रों में सुबह और शाम को सम्पन्न करायी जायेंगी। सुबह आठ से ग्यारह बजे के मध्य हाईस्कूल और शाम के सत्र में दो से पांच बजे के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षायें आयोजित की जायेंगी। इससे पहले तीन अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रयोगात्मक परीक्षायें सम्पन्न करायी जायेंगी। उन्होंने आगे बताया कि 15 जून तक मूल्यांकन कार्य और जून अंत या जुलाई पहले पखवाड़ा में परीक्षाफल घोषित कर दिया जायेगा। इस दौरान उत्तराखंड विद्यालयी परीक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी भी मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button