नौकचोट, मौरिटीयाना के समुद्र क्षेत्र में एक नौका डूबने से कम से कम 58 प्रवासियों की मौत हो गयी।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मौरिटीयाना की न्यूज एजेंसी एएमआई के अनुसार सभी 58 लोगों के शवों को निकाल लिया गया है।
इस दौरान 74 लोगों को बचाया भी गया है।
यूएन माइग्रेशन एजेंसी ने बताया कि स्पेन जा रहा यह नौका मौरिटीयाना शहर से करीब 15 मील की दूरी पर डूब गया।
मौरिटीयाना पहुंचने पर नौका में ईंधन कम हो गया था। मौरिटीयाना के अधिकारी डूबने से बचाये गये लोगों की मदद कर
रहे हैं। यह नौका 150 यात्रियों को लेकर 27 नवंबर को गाम्बिया से रवाना हुआ था।