मोरक्को के तट पर नाव डूबने से कई लोग हुये लापता

मोरक्को के तट पर नाव डूबने से 10 नाविक लापता

रबात, मोरक्को के शहर अगादिर में अटलांटिक तट पर एक मछली पकड़ने वाली नाव डूबने से कम से कम 10 नाविक लापता हो गए।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात इस नाव में 10 से ज्यादा नाविक मौजूद थे। तट रक्षक और बचाव दल अब भी लापता नाविकों की तलाश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button