मुंबई, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहीरो का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर, सुपरहीरो पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका होगी। यह फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनायी जायेगी। कैटरीना पहली बार किसी सुपरहीरो फिल्म में काम करेंगी। यह देश की पहली महिला केंद्रित सुपरहीरो फिल्म है।
बताया जा रहा है कि इस फ्रेंचाइजी को दो भाग में बनाया जाएगा। दोनों फिल्मों का बजट 200 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। फिल्म एक आम आदमी के बारे में है जो ताकतवर विलेन से लड़ता है। यह फिल्म सांइस, टेक्नोलॉजी और आज के दौर के हिसाब से बनाई जाएगी। फिल्म में काफी एक्शन होंगे और इसके लिए कई सारी तैयारियां चल रही है।
कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों में ‘सूर्यवंशी’ प्रमुख है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी नज़र आयेगी।