‘द एंड’ के लिये 90 करोड़ की फीस लेंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय!

मुंबई, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार वेबसीरीज ‘द एंड’ के लिये 90 करोड़ की फीस ले सकते हैं।

अक्षय कुमार ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह ‘द एंड’ के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्शन थ्रिलर यह फिल्म 2020 में फ्लोर पर जाने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। यह स्टंट बेस्ड शो है। इस सीरीज में अक्षय के खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे।

बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए अक्षय को तगड़ी फीस ऑफर की गई है। कहा जा रहा है कि अक्षय ने इस प्रोजेक्ट के लिए 90 करोड़ फीस चार्ज की है। अक्षय के बेटे आरव ने अपने पिता को वेबसीरीज में काम करने के लिये राजी किया है।अक्षय का वेब शो ‘द एंड’ कई सीजन में होगा।

Related Articles

Back to top button