मुंबई,बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इन दिनों शार्ट फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।
सलमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक तरफ सलमान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में समय बिता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल एकाउंट के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही वह उनके मनोरंजन का खास ख्याल रखते हुए भी आए कुछ न कुछ दिलचस्प करते नजर आ जाते हैं।
सलमान खान को अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ करते रहना पसंद है, यही कारण है कि वह लॉकडाउन के बीच भी उनके लिए कुछ न कुछ करते रहे हैं। सलमान तीन गाने रिलीज करने के बाद अब एक शॉर्ट फिल्म पर काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह शॉर्ट फिल्म भी सलमान अपने घर पर ही रहकर शूट करेंगे। वहीं इसमें एक नई और खूबसूरत एक्ट्रेस भी नजर आ सकती हैं।हालांकि, अभी तक सलमान ने इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
बताया जा रहा है कि सलमान ने अपने एक गाने में जैक्लीन फर्नांडिस को जगह दी थी और अब वो अपनी शॉर्टफिल्म में एक्ट्रेस वलूशा डिसूजा के साथ नजर आने वाले हैं।