बॉलीवुड के पॉपुलर भाईजान का गाना हुआ रिलीज….

मुबंई, बॉलीवुड एक्टर सल्लू भाई यानी सलमान खान अपनी नई फिल्म दबंग 3 के गाने को लेकर सुर्खियों में हैं। आपको बता दे। दबंग 3′ प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
देश को सबसे बड़ा फैसला,जाने अयोध्या केस पर ये बड़ी बातें
सांग का ऑडियो वर्जन हुआ रिलीज
इस फिल्म का नया गाना ‘यू करके’ रिलीज हुआ है। जो सलमान खान ने खुद ही गाया है और इसे नंदन सिंह ने लिखा है। यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अभी इस गाने के ऑडियो वर्जन को ही रिलीज किया है। ‘दबंग 3’ के इस नए सॉन्ग को मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही वीडियो फॉर्मेट में भी इसे रिलीज किया जाएगा। इससे पहले भी कई फिल्मों में सलमान खान अपनी आवाज में सांग गा चुके हैं।
सबसे बड़ी खबर, विवादित जगह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया
सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज
सलमान खान ने इस गाने को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। फिल्म ‘दबंग 3’ के नए गाने ‘यू करके’ को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज किया गया था, सलमान खान की फिल्मों में अक्सर ऐसे गाने सुनने को मिलते है। जिन्हें हर उम्र के लोग पसंद करते हैं और इस बार भी ऐसा ही देखने मिल रहा है। सलमान खान के इस गाने पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। फ़िल्म ‘दबंग 3’ के गाने, म्यूजिक पार्टनर ‘टी-सीरीज’ द्वारा सभी प्लेटफॉर्म पर जारी किए जाएंगे।