ले जारहे थे 650 किलोग्राम विस्फोटक और वाहन पर लिखा था….
October 21, 2019
बांदा , उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस ने सोमवार को सिविल लाइंस क्षेत्र से चेकिंग के दौरान एक वाहन से 650 किलोग्राम
विस्फोटक बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस इलाके में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही
थी।
इसी दौरान वहां एक स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी लेने पर उसमें तेरह बोरों में भरा 650 किलोग्राम विस्फोटक ;अमोनियम
नाइट्रेट मिला।
उन्होंने बताया बरामद विस्फोट पत्थर खनन के लिए पहाड़ तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान चालक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि वाहन पर क्राइम ब्यूरो चीफ कबरई महोबा लिखा हुआ है ।
तलाशी के दौरान वाहन के अंदर एक दूसरी नंबर प्लेट भी मिली है। जिसमें यूपी 95 एल 1322 लिखा हुआ है।
उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
कुछ वाहन चालक पुलिस से बचने के लिए प्रेस एवं पुलिस आदि लिखकर प्रतिबंधित सामान लेकर जाते हैं।
इस तरह के मामले पहले भी पकड़े गये हैं।
#up #bom 2019-10-21