काबुल, अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक पशु मेले में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये।
स्थानीय सूत्रों ने साेमवार को बताया कि शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण के कारण यह घटना हुयी। यह घटना प्रांत के सान्गिन जिले में हुई जहां तालिबान आतंकवादी सक्रिय हैं।
तालिबान के प्रवकता जबिउल्लाह मुजाहिद ने हालांकि दावा किया कि बम विस्फोट जैसी कोई घटना हुयी ही नहीं बल्कि सेना की ओर से बाजार में मोर्टार के गोले दागे जाने के कारण कई लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।