इस्लामाबाद, पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में बम विस्फोट में दो सैनिकों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे आदिवासी बहुल जिले उत्तरी वजीरिस्तान के तापी गांव में बुधवार को हुआ जब सैनिकों का एक वाहन शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण की चपेट में आ गया। विस्फोट में दो सैनिकों की मौत हाे गयी और चार अन्य घायल हो गये। विस्फोट के बाद सैनिकों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।
सूत्र के अनुसार घायल जवानों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
हाल के वर्षों में पाकिस्तान की सेना ने इस इलाके में पाकिस्तान तालिबान सहित आतंकवादी समूहों के खिलाफ कई अभियान चलाये हैं।