‘मुंबई नहीं छोड़ना’ कहकर बॉम्बे हाई कोर्ट के सीनियर जज सत्यरंजन धर्माधिकारी ने दिया इस्तीफा

मुंबई,  बम्बई उच्च न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश सत्यरंजन धर्माधिकारी ने शुक्रवार को बिना कारण बताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया।

वकील मैथ्यू नेदुम्परा की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई की मांग करने पर उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की। श्री धर्माधिकारी ने अदालत में कहा कि आज उनके काम का आखिरी दिन है। श्री नेदुंपरा ने बाद में कहा कि जब न्यायाधीश ने अपने इस्तीफे की बात कही तब वह इसे एक मजाक समझ रहे थे।

उन्होंने कहा कि श्री धर्माधिकारी एक बहुत वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और उनके इस्तीफे की खबर सुनकर दुख हुआ। श्री धर्माधिकारी को 14 नवंबर 2003 में बम्बई उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया था और बहुत जल्द ही उन्हें बम्बई उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया जा सकता था।

Related Articles

Back to top button