इस भारतीय मुक्केबाज का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी, जीता एक साल में दूसरा स्वर्ण पदक
April 26, 2019
बैंकाक, एक साल में दूसरा स्वर्ण पदक जीत कर इस भारतीय मुक्केबाज का स्वर्णिम प्रदर्शन लगातार जारी है। एशियाई चैम्पियनशिप में, भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किलो) ने साल में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। जबकि पूजा रानी (81 किलो) महिलाओं में शीर्ष रही जिससे देश ने एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार तरीके से अभियान समाप्त किया।
भारत ने टूर्नामेंट में दो स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य समेत 13 पदक जीते । पहली बार यह टूर्नामेंट महिला और पुरूषों के लिये एक साथ आयोजित किया गया था । पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाले पंघाल ने कोरिया के किम इंक्यू को हराया । उन्होंने बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक जीता था । इस साल की शुरूआत में 49 किलो से 52 किलो में आने के बाद पंघाल का यह पहला टूर्नामेंट है । उन्होंने 2015 में कांस्य पदक जीता था ।
पूजा ने चीन की वांग लिना को हराकर स्वर्ण पदक जीता । अपने पिता की मर्जी के खिलाफ मुक्केबाजी में आई पूजा ने छह महीने के भीतर परिवार को मना लिया था । उसने 2014 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता । राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक सिंह (49 किलो) , आशीष कुमार (75 किलो) और कविंदर सिंह बिष्ट (56 किलो) को रजत पदक मिले ।