नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है. हालांकि इस बार जो वीडियो वायरल हुआ, उसको देख कर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहा घटना महाराष्ट्र के भंडारा जिले में हुई.
बाघ शिकार के लिए भागते हुए आया और शख्स के करीब आकर बैठ गया. शख्स को पता था कि अगर वो हिलता तो बाघ आसानी से शिकार कर लेता. वो उल्टा लेटा रहा और जरा भी नहीं हिला. जैसे ही बाघ ने उसको छोड़कर दौड़ लगाई तो शख्स की उठकर भाग निकला. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”आप यह देखना चाहेंगे कि कैसे एक शख्स मौत के मुंह से बाहर निकला. बाघ शिकार कर सकता था. बाघ ज्यादा भीड़ होने के कारण डरा हुआ था. शुक्र है कि बाघ और शख्स दोनों को कुछ नहीं हुआ.
https://twitter.com/Tweetbis0n/status/1221078080778694656?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1221078080778694656&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Fmaharashtra-tumsar-man-plays-dead-to-protect-himself-from-tiger-see-viral-video-2170172