प्रेमिका से विवाद के बाद उसके घर में ही कर लिया प्रेमी ने आत्मदाह

कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली में क्षेत्र प्रेमिका से विवाद के बाद प्रेमी ने उसके घर में खुद को आग लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम शरीरा क्षेत्र के रतनकाडेरा मजरा पूरब शरीरागांव निवासी रघुवीर के एक दूर के रिश्तेदार रमेश की पत्नी राजकुमारी के साथ संबंध थे। रमेश घर से बाहर रहकर मजदूरी करता है और राजकुमारी राघपुर गांव में अपने तीन बच्चों के साथ रहती हैं ।

उन्होंने बताया कि आज सुबह में रघुवीर प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। प्रेमिका उससे मिलना नहीं चाहती थी और उसे अपने घर से जाने के लिए कहा। इसी बात पर रघुवीर ने राजकुमारी को डंडा मार दिया। राजकुमारी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिससे घबराकर रघुवीर ने प्रेमिका के घर में खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button