वलसाड, 10 लाख की रिश्वत ले रहा सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार हो गया।
गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने वलसाड जिले में आज वन विभाग की जमीन पर आप्टिकल फाइबर केबिल लगाने के मामले मेें
मंजूरी दिलाने के नाम पर एक ठेकेदार से 10 लाख रूपये की रिश्वत ले रहे एक फारेस्टर को रंगेहाथ पकड़ लिया।
शाखा के सहायक निदेशक डी पी चूडासमा ने बताया कि फारेस्टर जिगर राजपूत काे किला पारडी आरएफओ ऑफिस परिसर से रंगेहाथ
पकड़ लिया गया जबकि इस मामले मे शामिल एक अन्य फारेस्टर मौके से फरार हो गया।
Back to top button