प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक के ब्रेल संस्करण का हुआ लोकार्पण

नयी दिल्ली, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक एग्जाम वारियर्स के ब्रेल संस्करण का लोकार्पण किया।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने  यह जानकारी देते हुए कहा कि एग्जाम वारियर्स का हिन्दी और अंग्रेजी में ब्रेल संस्करण राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ ने तैयार किया है। श्री मोदी ने इस पुस्तक में छात्रों को परीक्षा की तैयारी तथा इस दौरान तनाव बचने के तौर तरीके बताये हैं।

एग्जाम वारियर्स का ब्रेल संस्करण ऐसे समय में जारी किया गया है जब दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए छात्र तैयारी कर रहे हैं। श्री गहलाेत ने इस पुस्तक का ब्रेल संस्करण निकालने के लिए राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे लाखों छात्रों काे प्रेरणा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button