ब्राजील के राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो से भेंट की और दोनों देशों के संबंधों को सशक्त बनाने के विषय पर बातचीत की। देश के 71वें गणतंत्र दिवस के समारोह के मुख्य अतिथि के रूप से श्री बोल्सोनारो शुक्रवार शाम यहां पंहुचे थे।

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था।श्री बोल्सोनारो का सबसे पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री श्री मोदी भी उपस्थित थे।

बाद में वह राजघाट गये और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।बाद में वह हैदराबाद हाउस पंहुचे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक के बाद परस्पर सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे और प्रेस वक्तव्य होंगे।

Related Articles

Back to top button