बागपत में ईंट भट्ठा कारोबारी की बदमाशों ने गोलियां बरसा कर हत्या की

बागपत, उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली क्षेत्र में मंगलवार शाम अपने ईट भट्टे पर बैठे भट्ठा मालिक की मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बदरखा गांव निवासी करीब 52 वर्षीय देशपाल अपने ईंट भट्ठे पर बैठा हुआ था कि तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने भट्ठा मालिक और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसे बडौत के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली। एएसपी अनित कुमार ने भी अस्पताल पहुचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button