ब्रिटिश कानून मंत्री ने की मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की सराहना,जानिए क्यों

बेंगलुरु, ब्रिटेन के कानून मंत्री रॉबर्ट बकलैंड ने कर्नाटक के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम को लेकर उठाए गए कदमों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की सराहना की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि श्री येदियुरप्पा ने रविवार को एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य में लागू लॉकडाउन के बारे में श्री बकलैंड को जानकारी दी तथा इस दौरान उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

इस बीच कर्नाटक निवासी और ब्रिटेन में रहने वाले श्रवण गुरुमूर्ति ने यहां रह रहे प्रदेश के छात्रों की मदद करने की अपील की, जो बैंकों से ऋण लेकर पढ़ाई करने आये हैं। श्री येदियुरप्पा ने उन्हें आश्वासन दिया कि बैंकों के अधिकारियों के साथ इस सिलसिले में बैठक करेंगे और छात्रों की ईएमआई को पुनर्व्यवस्थित करने के के लिए चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button