Breaking News

अमित शाह का विरोध करने वालों पर टूटा कहर

शाहजहांपुर,  समाजवादी पार्टी  अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ टिप्पणी से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।

पुतला फूंकते वक्त बड़ा हादसा होते.होते टल गया जब पेट्रोल से भीगे पुतले में अचानक कार्यकर्ता ने आग लगा दीए जिससे सपा जिला अध्यक्ष तनवीर का जलने से बाल बाल बच गए। कार्यकर्ता श्री शाह द्वारा अखिलेश के खिलाफ टिप्पणी किए जाने से नाराज थे ।

पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खां अपने कार्यकर्ताओं के साथ खिरनी बाग रामलीला मैदान के सामने पुतला फूंक रहे थे कि इसी दौरान पेट्रोल से भीगे पुतले पेट्रोल सिटी के पुतले को किसी ने आग लगा दी। एक धमाके के साथ पुतले में आग लग गई। जिससे पुतले को पकड़े सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान जलने से बाल बाल बच गए। आग लगते ही तनवीर खान तेजी से पीछे हट गए। इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सपा समर्थकों का आरोप है कि श्री शाह ने श्री अखिलेश यादव को जेल भेजने का बयान दिया था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव तो दूर की बात योगी और मोदी के सरकार उनके एक कार्यकर्ता को भी हाथ नहीं लगा सकती। सपा का एक.एक कार्यकर्ता अखिलेश के साथ है।