बीएसएफ हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

बारामूला, उत्तरी कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के एक हेड कांस्टेबल ने शुक्रवार को अपने सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ब्रायनवाडी स्थित बीएसएफ की 169वीं बटालियन शिविर में सुबह गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गयी। बीएसएफ के जवान तत्काल शिविर में पहुंचे तो वहां हेड कांस्टेबल राम कुमार को खून से लथपथ पाया। शिविर में मौजूद एक डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हेड कांस्टेबल के इस आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का अभी तात्कालिक रूप से पता नहीं चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button