Breaking News

वजन कम करने का अभियान बीएसएफ जवान पर पड़ा भारी, हुई मौत

जैसलमेर, राजस्थान के जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के एस.टी.सी ट्रेनिंग सेंटर में जवानों के वजन कम करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज एक काॅन्स्टेबल के पैदल चलने के दौरान नीचे गिरने के बाद मौत हो गई।

बी.एस.एफ के जोधपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में घटित घटना की पुष्टि करते हुवें बीएसएफ के उच्च अधिकारी ने बताया कि बी.एस.एफ के बीकानेर सेक्टर के खाजूवाला क्षेत्र में 114 बटालियन का जवान कांस्टेबल विनोद सिंह निवासी दिल्ली उम्र 45 साल अपना वजन कम करने के लिए टेªनिंग सेंटर में आयोजित वर्कशाॅप में हिस्सा ले रहा था। शनिवार को निर्धारित प्रक्रियाओं के अन्तर्गत वह पैदल चल रहा था, करीब एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने के बाद वह अचानक गिर गया।

उसे तुरंत आसपास के बी.एस.एफ के जवान अधिकारियों ने संभाला, उसे चिकित्सालय ले आये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता हैं कि जवान का वजन करीब 150 किलो के आसपास था जिसे कम करने व ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित वर्कशाॅप में हिस्सा ले रहा था।

गौरतलब हैं कि बीएसएफ के महानिदेशक एस.एस.देशवाल ने गत महिने एक आदेश जारी कर बीएसएफ में भारी वजन वाले जवानो अधिकारियों को वजन कम करने के दिशा निर्देश जारी किये थे।